छत्तीसगढ़ : बीती रात सड़क हादसे से तीन युवकों की मौत, तीनों युवक एनएमडीसी में काम करते थे।
जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे से तीन युवकों की मौत हो गई है। तीनों रात के समय घूमने के लिए बाहर निकले थे, वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई। इस दौरान तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक एनएमडीसी में काम करते थे। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दलपत सागर का है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पीएम के लिए मेकाज में रखवाया गया है, जहां परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।
तीनों युवक नगरनार क्षेत्र स्थित एनएमडीसी में काम करते थे। युवकों की पहचान 34 वर्षीय अनुराग मसीह भिलाई, 30 वर्षीय सोहैल रॉय कोलकाता और 30 वर्षीय डेबी दत्त रायपुर निवासी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों खाना खाने के बाद कार से घूमने के लिए निकले थे, वापस लौटने की दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दौरान तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज रफ्तार में होने की वजह से अनियंत्रित हुई है। तीनों की हालत गंभीर होने की वजह से वह कार से बाहर नहीं निकाल पाए।
पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक घूमने के लिए निकले हुए थे। वापस जगदलपुर पहुंचने के लिए धरमपुरा के पीछे मार्ग से श्रीराम मंदिर की ओर से जा रहे थे। रात के समय सड़क सुनसान होने की वजह से कार तेज रफ्तार में थी। इस वजह से सड़क किनारे पेड़ में कार जा टकराई और दलपत सागर में जा गिरी।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दलपत सागर में उतरकर गाड़ी का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन कार अंदर से लॉक थी। वही घटना के बाद कार को क्रेन से बाहर निकल गया है। इस दौरान तीनों के शव कार के अंदर ही थे। बाद में पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया है। वहीं मृतकों के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।