Home News छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करकनगुड़ा के जंगल...

छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करकनगुड़ा के जंगल में मंगलवार को पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़…

92
0

छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करकनगुड़ा के जंगल में मंगलवार को पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई।

सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करकनगुड़ा के जंगल में मंगलवार को पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले हैं। मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ। यह पूरा मामला चिंतलनार थाना क्षेत्र का है।

हालांकि मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में घटना स्थल से 1 भरमार, 2 घड़ी, कम्बैट बैरल कैप सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली भाग खड़े हुए।

उक्त अभियान में डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा एवं 206 वाहिनी कोबरा की टीम शामिल थीं। नक्सल उन्मूलन अभियान तहत पुलिस की संयुक्त पार्टी चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करकनगुड़ा, मोरपल्ली, ताड़मेटला, गोलागुड़ा, कोत्त्तागुड़ा व आसपास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि करकनगुड़ा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। जिसके आधार पर DRG, बस्तर फाइटर्स और कोबरा बटालियन के जवानों को मौके के लिए निकाला गया था। जब जवान जंगल में पहुंचे, तो नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।