Home News छत्तीसगढ़ : बलौदा बाजार में सोमवार 10 जून को सतनामी समाज के...

छत्तीसगढ़ : बलौदा बाजार में सोमवार 10 जून को सतनामी समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन…

70
0

छत्तीसगढ़ : बलौदा बाजार में सोमवार 10 जून को सतनामी समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन…

कलेक्टरेट अभियान के आयोजकों ने शांतिपूर्ण आंदोलन की अनुमति ली थी। हिंसा हुई है, सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया गया है। आयोजकों पर कार्रवाई होगी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करेगी।

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सोमवार 10 जून को सतनामी समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन किया, जिसमें शहर भर में कई जगहों पर आग लगा दी गई. आंदोलनकारियों ने डीएम और एसपी ऑफिस कैंपस में भी तोड़फोड़ की और सरकारी प्रॉपर्टी को आग के हवाले कर दिया.

इस दौरान उन्होंने कई गाड़ियों को जला दिया.

जानकारी के अनुसार, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिसमें कई अधिकारियों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद जिला प्रशासन ने बलौदा बाजार शहर में धारा 144 लागू कर दी, जो कि 16 जून तक जारी रहेगी. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी हिंसा के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

हैरानी की बात यह है कि जिस समाज ने हिंसा का रास्ता चुना, उनके गुरु घासीदास हमेशा हिंसा का विरोध करते आए हैं. उन्होंने ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया, जिसने छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों को एकजुट किया. हालांकि, सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब ने यह दावा किया है कि ऐसी वारदात सतनामी समाज के लोग नहीं कर सकते. इसमें जरूर असामाजिक तत्व शामिल हैं.