Home News एसपी अभिषेक पल्लव का कहना नक्सलियों का पछतावा झूठा कैमरामैन का घाव...

एसपी अभिषेक पल्लव का कहना नक्सलियों का पछतावा झूठा कैमरामैन का घाव इस बात का प्रमाण है।

11
0

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने नक्सलियों की प्रेस विज्ञप्ति का जवाब दिया है. एसपी ने कहा कि नक्सलियों का कहना एकदम गलत है कि उन्होंने जानबूझकर कैमरामैन को नहीं मारा। कैमरामेन के शरीर में गोलियों के निशान और घाव इस बात का सबूत हैं.एसपी ने कहा कि कैमरामेन अच्युतानंद के घावों को देखकर ये नहीं लग रहा था कि नक्सलियों से ये गलती से हुआ हो। कैमरामेन को मारकर कैमरा भी इसलिए लूटा गया क्योंकि उसमें मुठभेड़ के दौरान की सारी रिकॉर्डिंग मौजूद थी।

बता दें आज सुबह ही नक्सली सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कैमरामेन को जानबूझकर नहीं मारा गया। एंबुश जवानों के लिए बिछाए गए थे। इसी पर एसपी पल्लव ने ये बयान दिया। बता दें पुलिस-नक्सली मुठभेड़ अरनपुर क्षेत्र के नीलावाया के जंगलों में हुई। एएसपी (नक्सल ऑपरेशन) गोरखनाथ बघेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की थी।

एएसपी ने बताया था कि इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं और दूरदर्शन के कैमरापर्सन अच्युतानंद साहू की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here