छत्तीसगढ़ : सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार सुबह विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर आमजनो से खाद्य पदार्थों के उपभोक्ता जागरूकता रहने की अपील की है।
सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी अपील लिखते हुए कहा कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर आइये हम सब मिलकर संकल्प लें कि खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के प्रति हम पूर्ण रूप से जागरूक रहेंगे और समाज को भी जागरूक करेंगे। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष 7 जून को दुनियाभर में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें कि इस दिवस का उद्देश्य लोगों में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और भोजन से संबंधित जोखिमों का पता लगाकर उन्हें रोकने के बारे में जागरूक करना है। वहीं इस साल का थीम “खाद्य सुरक्षा से स्वास्थ्य” (Food Safety for Health) है, जो इस बात पर बल देता है कि सुरक्षित भोजन हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण है।