पीएम मोदी अचानक पहुंचे बजरंगबली के दरबार, सामने आईं ये तस्वीरें…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को दो दिवसीय काशी दौरे पर पहुंचे थे. जहां वह सबसे पहले देर शाम वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में पहुंचे.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंचीं थीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के पहले सभा स्थल का भ्रमण करते हुए सभी महिलाओं का अभिनंदन किया. इसके बाद मंच से विपक्षी दलों पर निशाना साधने के साथ-साथ अपनी सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाया. साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव के लिए महिलाओं का समर्थन मांगा.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से सीधा वाराणसी के प्राचीन संकट मोचन मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंदिर महंत प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्र के साथ संकट मोचन मंदिर का विधि विधान से दर्शन पूजन किया .
मंगलवार के दिन बड़ी संख्या में संकट मोचन मंदिर में दर्शन करने के लिए हनुमान भक्त पहुंचे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन भी स्वीकार किया.
इसके ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के बरेका गेस्ट हाउस रवाना हुए. देर रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन वह कुशीनगर के लिए रवाना हो रहे हैं.