छत्तीसगढ़ में मौसम का सितम लगातार जारी है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों के लिए आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
भीषण गर्मी के बीच हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओले गिर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रचंड गर्मी का सितम भी जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में पांच दिन के लिए अलर्ट;
मौसम विभाग ने बीते दिन छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में आंधी और वज्रपात की संभावना है. इसी को लेकर मौसम विभाग ने 15 मई से लेकर 19 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है.
गुरुवार 16 मई को मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ अंधड़ (आंधी) आने की संभावना जताई गई है. जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है उनमें बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, बालोद और राजनांदगांव जिले शामिल हैं.