छत्तीसगढ़ : सरकार की तरफ से चलाये जा रहे अभियान लोन वर्राटू के तहत बड़ी कामयाबी, बीजापुर में करीब 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…
सरकार की तरफ से लगातार शांति वार्ता में शामिल होने और उनसे आत्मसमर्पण की अपील की जा रही है। सरकार और पुलिस की तरफ से नक्सल संगठनों पर बढ़ते दबाव का ही यह असर हैं कि माओवादी कैडर के नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
नक्सलियों के घर वापसी यानी समाज से मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार की तरफ से चलाये जा रहे अभियान लोन वर्राटू के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। बताया जा रहा हैं कि बीजापुर में करीब 30 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया हैं। सभी नक्सली पीडिया इलाके में सक्रिय थे।
बता दें कि प्रदेश में सरकार बदलते ही नक्सल अभियान में काफी तेजी देखने को मिली हैं। बात करे 2024 की ही तो चार साढ़े चार महीनो के भीतर ही सुरक्षबलों ने बस्तर के जंगलों मे करीब 50 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने में कामयाबी पाई हैं। सरकार की तरफ से लगातार शांति वार्ता में शामिल होने और उनसे आत्मसमर्पण की अपील की जा रही है। सरकार और पुलिस की तरफ से नक्सल संगठनों पर बढ़ते दबाव का ही यह असर हैं कि माओवादी कैडर के नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।