दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बयान…
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब गरजे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ कई आरोप लगाए हैं.
सीएम केजरीवाल ने इसी के साथ इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने जेल में रहने के बाद भी अपने पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में इतने भारी बहुमत से किसी भी राज्य में किसी पार्टी की इतनी बड़ी जीत नहीं हुई इसीलिए हमारी सरकार को गिराने के लिए झूठा केस रचा गया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जिस तरह से साजिश रची गई, अब उसका पर्दाफाश हो चुका है. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सोचा कि केस लगा दो, जेल में डाल दो तो इस्तीफा दे देंगे और फिर सरकार गिरा देंगे. उनके इस खतरनाक इरादे को भांपकर ही मैंने ठान लिया कि मैं इनके ट्रैप में फंसने वाला नहीं हूं.
मुझे पद का लालच नहीं – केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमले करते हुए कहा कि अगर जनतंत्र को जेल में डालोगे तो मैं जेल से सरकार चलाऊंगा. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि हेमंत सोरेन जी को भी इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. केजरीवाल ने कहा कि मुझे पद का लालच नहीं. दिल्ली में जब पहली बार सरकार बनाई थी तो 49 दिनों के बाद ही इस्तीफा दे दिया था.
उन्होंने कहा कि मेरा मकसद मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनना नहीं, देश के लोकतंत्र की रक्षा करना, देशवासियों की सेवा करना और अपने देश की तरक्की करना है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर दिल्ली की झूग्गियों में काम किया है.
वो पार्टी को कुचलना चाहते हैं- केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी बहुत छोटी-सी है, लेकिन सरकार इतनी छोटी सी पार्टी से डरती है, इसे कुचलना चाहती है. पार्टी के चार बड़े नेताओं को जेल भेज दिया. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों? क्या इससे पार्टी खत्म हो जाएगी?
अरविंद केजरीवाल ने ये कहकर निशाना साधा कि वो जितना दवाब बनाते हैं, हमारी पार्टी उतनी ही बढ़ती जाती है. उन्होंने कहा कि जो लोग मोदी जी मिलने जाते हैं उनसे वो सबसे पहले केजरीवाल और हमारी पार्टी के बारे में बातें करते हैं. हमारी पार्टी को कुचलने का प्लान बनाते हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि एनडीए को इस चुनाव में केवल 220-230 सीटें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि आज एक तानाशाह इस देश से लोकतंत्र खत्म करना चाहता है लेकिन मैं इसके खिलाफ तन मन धन से लड़ रहा हूं.