मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का कहना है कि इस बार बीजेपी की बस्तर फतह तय है. बकौल डॉ. रमन सिंह, बस्तर में हमने विकास की दिशा में खूब काम किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास क्रम में बस्तर को प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा है.
यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में 77 नामों की पहली लिस्ट जारी, एक मंत्री सहित 14 MLA की छुट्टी
मुख्यमंत्री के आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की बड़ी योजना का शुभारंभ बस्तर से करते है. राष्ट्रपति यहां आते हैं. बस्तर के लिए हमारा संदेश यही है कि आने वाला 5 साल बस्तर की शांति और विकास का होगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान घोषणापत्र को लेकर कहा कि यह अंतिम चरण पर है.