Home News बस्तर लोकसभा सीट के छह विधानसभा क्षेत्रों में 58.14 प्रतिशत मतदान हो...

बस्तर लोकसभा सीट के छह विधानसभा क्षेत्रों में 58.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

93
0

बस्तर लोकसभा सीट के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान

स्तर लोकसभा सीट के छह विधानसभा में मतदान का समय पूरा हो चुका है। तीन बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का समय तीन बजे तक रखा गया था। इसके साथ ही बाकि मतदान केन्द्रों में शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

बता दें कि विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में तीन बजे तक मतदान खत्म हो गया है। नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से इन विधानसभा के मतदान केन्द्रों में तीन बजे तक ही मतदान होना था। इसके अलावा जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में शाम पांच बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर के छह विधानसभा में तीन बजे की स्थिति में सबसे कम वोटिंग बीजापुर- 35.06 प्रतिशत हुई है। वहीं सबसे ज्यादा मतदान कोंडागांव- 70.93 प्रतिशत हुआ है। हालांकि अंतिम में यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है। वहीं छह विधानसभा को छोड़कर बाकि जगहों पर पांच बजे कट मतदान होगा।

बस्तर में तीन बजे के स्थिति में 58.14 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। साथ ही कोंडागांव में 70.93%, कोंटा में 46.70%, चित्रकोट में 62.08%, जगदलपुर में 61.56%, दंतेवाड़ा में 56.34%, नारायणपुर में 59.80%, बस्तर में 70.56% और बीजापुर में 35.06 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

इन विधानसभा में 3 बजे तक हुआ मतदान

  • कोंडागांव- 70.93%
  • नारायणपुर- 59.80%
  • चित्रकोट- 62.08%
  • दंतेवाड़ा- 56.34%
  • बीजापुर- 35.06
  • कोंटा- 46.70%