Home News कांकेर व बीजापुर में नक्सलियों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी

कांकेर व बीजापुर में नक्सलियों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी

17
0

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है। साथ ही इलाके में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं को मारकर भगाने की बात कही है। गुरुवार को जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र के बारदा गांव में पुलिस ने नक्सलियों के बैनर व पोस्टर बरामद किए। फिलहाल इन पोस्टर को लगाने वाले नक्सलियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अलावा सुकमा जिले में भी नक्सलियों ने नेशनल हाईवे पर पर्चे फेंक कर चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है। पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने पर्चे फेंके है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। यह नैमेड थानाक्षेत्र का मामला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here