Home News छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन में लगे फोर्स को...

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन में लगे फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। 26 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर कर दिया।

53
0

”छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन में लगे फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। 26 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर कर दिया।”

”सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक इनामी माओवादी भी शामिल है। एक लाख का इनामी जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर काम कर रहा था। प्रतिबंधित माओवादी संगठन ने 15 अप्रैल को बंद का आह्वान किया था। बंद के दौरान ही बड़ी संख्या में माओवादियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है।;”

”एसपी गौरव राय ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सली सड़क काटने, बैनर पोस्टर लगाने, नक्सलियों के लिए रशद इकट्ठा करने, आगजनी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना में शामिल रहे हैं।”

”सरेंडर करने वाले माओवादियों ने पुलिस को बताया कि नक्सलियों की भेदभाव नीति और खोखली विचारधारा से तंग आकर वे हिंसा का रास्ता छोड़ कर रहे हैं। बता दें कि दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 717 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिसमें 176 इनामी नक्सली हैं। इन नक्सलियों ने करोड़ों रुपये के इनामी माओवादी भी शामिल हैं।”

”बसों के पहिए थमे, कुछ जगहों पर दुकानें बंद”

”बीजापुर जिले में नक्सलियों के बंद का छिटपुट असर दिखा। जिला मुख्यालय और भोपालपटनम को छोड़ अन्य जगहों में दुकानें खुली रही। आवापल्ली, उसूर, बासागुडा में नक्सली दहशत से दुकानें बंद रही। चुनाव बहिष्कार को लेकर बीजापुर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैण्ड में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के द्वारा पर्चा फेंका गया था। नक्सली बंद को लेकर पुलिस विभाग ने दो दिन पूर्व व्यापारियों की बैठक भी ली थी। बंद बसों के पहिये भी थमें रहे।”

”लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इन चुनावों का नक्सलियों नें बहिष्कार किया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले 26 नक्सलियों का सरेंडर सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।”

”दंतेवाड़ा में इन नक्सलियों ने किया सरेंडर;”

– कोराजगुड़ा (कोरोस) पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष जोगा मुचाकी
– किस्टाराम एरिया कमेटी सीएनएम सदस्य वेको देवा
– अरनपुर पटेलपारा कमेटी सदस्य मुया कोवासी
– ककाड़ी पंचायत मिलिशिया सदस्य जग्गू वेट्टी
– पिट्टेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य कुमारी बिमला कुंजाम
– कोण्डापाल DAKMS सदस्य सुरेश कुमार कड़ियाम
– पेडका सीएनएम सदस्या  कुमारी जोगी मण्डावी
– पेडका केएएमएस सदस्या नंदे माड़वी
– ग्राम पेडका केएएमएस सदस्या कुमारी गंगी मण्डावी
– ककाड़ी पंचायत केएएमएस सदस्या मासे वेट्टी
– ग्राम पेडका सीएनएम सदस्या कुमारी जोगी माड़वी
– तोड़मा पंचायत मिलिषिया सदस्य महादेव उर्फ जटेल पोयामी
– फुलगट्टा पंचायत DAKMS सदस्य श्याम लाल उर्फ दूला भास्कर
– फुलगट्टा पंचायत DAKMS सदस्य भूनेष कड़ती
– फुलगट्टा पंचायत मिलिशिया सदस्य शंकर लाल लेकाम
– ग्राम डेगमेट्टा कमेटी सदस्य बुधराम नेगी
– फुलगट्टा पंचायत DAKMS उपाध्यक्ष सोमलू उर्फ सोमू पोटाम
– मार्जूम पंचायत मिलिशिया सदस्य सन्नू माड़वी
– मार्जूम पंचायत मिलिशिया सदस्य मासो माड़वी
– ग्राम ऐटेपाल बिलईपारा केएएमएस सदस्या मंगो माड़वी
– ग्राम ऐटेपाल मिलिशिया सदस्य पाण्डू माड़वी
– ग्राम ऐटेपाल जीआरडी सदस्य हड़मा ताती
– नीलावाया पंचायत कृषि शाखा अध्यक्ष नंदा उर्फ वार्रे रव्वा (आधार कार्ड में नंदा कोर्राम अंकित है)
– फुलगट्टा पंचायत जनताना सरकार सदस्य सुद्दू कड़ती
– श्याम लाल कड़ियाम
– फुलपाड़ पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर हुंगा माड़वी।