”छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस का महा मुकाबला।” तीसरे मोर्चे से लेकर निर्दलीयों की संख्या प्रदेश में लगातार घट रही है। आइये 2024 के लोकसभा चुनाव की स्थिति पर नजर डालते है…
”2009 से घटा वोट प्रतिशत”
”2004 से 2019 के बीच तीसरे मोर्चे से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों के वोट शेयर पर गौर करें तो 2009 से लोगों ने तीसरे मोर्चे पर भरोसा कम किया है,वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पा रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे को कुल 7.06 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हुआ था।”
”बिलासपुर-रायपुर से सबसे ज्यादा 25 प्रत्याशी रहे”
”2019 के लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से सबसे ज्यादा 25 प्रत्याशी मैदान पर रहे। दुर्ग 21 व रायपुर से 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर रहे। इसके अलावा बाकी लोकसभा सीटों में कुल प्रत्याशियों की संख्या 20 से कम रही थी।”
”प्रत्याशियों पर एक नजर”
”फैक्ट फाइल”
चुनाव वर्ष- 2019-2014-2009-2004-1998
नामांकन दाखिल-180-278-467-122-151
नामांकन वापस, निरस्त-39- 67-183-20-44
”फैक्ट फाइल”
”निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या”
चुनाव वर्ष- 2019-2014-2009-2004-1998
कुल-141-211-178-102-107
”लोकसभा चुनाव में वोट शेयर”
”वर्ष-भाजपा-काग्रेस-अन्य”
2004-47.08-40.2-12
2009-45.08-37.31-17.66
2014-49.66-39.1-11.24
2019-51.44-41.50-7.06