Home Education छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है. अब बोर्ड...

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है. अब बोर्ड परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंजतार है.

53
0

त्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है. अब बोर्ड परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंजतार है.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर घोषित किए जाएंगे.

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि छत्तीसगढ़ ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब तक घोषित कर सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 10 मई तक घोषित कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की है.

CGBSE मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट की डेट जारी करेगा. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.

CGBSE Board Results 2024 कैसे करें चेक?

  • CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
  • यहां 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024/ 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर .
  • अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

बता दें कि पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 से 24 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षा 1 से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी. दोनों कक्षाओं के नतीजे 10 मई को घोषित किए गए थे. ऐसे में इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि परिणाम 10 मई तक घोषित किया जा सकता है. 2022 में परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी और परिणाम 14 मई को घोषित किए गए थे.

2023 में क्या रहा पास प्रतिशत?

पिछले साल 10वीं में कुल 75.05 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. कुल 330681 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 247721 सफस हुए थे. वहीं 12वीं में कुल 79.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. कुल 323625 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 258500 पास हुए थे. छत्तीसगढ़ बोर्ड साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा. हालांकि बोर्ड ने अभी यह घोषणा नहीं की है कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव आगामी शैक्षणिक वर्ष से लागू होगा या अगले शैक्षणिक वर्ष से.