Home News छत्तीसगढ़ : बीजापुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, सुरक्षाबलों...

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, सुरक्षाबलों को मौके से बड़ी संख्या में हथियार बरामद…

21
0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. बीजापुर में कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है. सुरक्षाबलों को मौके से बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं. उन्होंने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को लोकसभा चुनाव के बीच 1 अप्रैल की देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी.

बीजापुर में 4 नक्सली ढेर सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 4 नक्सलियों के ढेर होने की खबर है. मारे गए नक्सलियों के अलावा कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है. सुरक्षाबलों को घटनास्थल से इंसास एलएमजी जैसे ऑटोमेटिक हथियार मिले हैं. पुलिस पार्टी अभी भी जंगलों में सर्चिंग कर रही है. यह मुठभेड़ गंगालूर के कोरचोली के जंगलों में हुई.