Home News Loksabha Election 2024 : इन 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में...

Loksabha Election 2024 : इन 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक ही चरण में होगा मतदान

35
0

Loksabha Election 2024: इन 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक ही चरण में होगा मतदान

देश में लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो चुकी है। पूरे देश में 543 लोकसभा सीटें हैं, जिनके लिए 7 चरणों में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को सम्पन्न होगा, जबकि सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होगा।

देश में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। यानी कुल 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण के तहत वोट 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होगा।

मतगणना 4 जून को होगी और इसी के साथ पता चल जाएगा कि देश ने इस बार किस पार्टी को बहुमत देकर पांच साल हुकूमत करने का मैंडेट दिया है। इस लोकसभा चुनाव को लेकर कई ऐसे फैक्ट्स हैं जो आपको रोमांचित कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में –

23 राज्यों में एक ही चरण में मतदान

जैसा कि आप जानते ही हैं, देश में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश, यानी कुल 36 प्रदेश हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की खासियत यह है कि इस बार 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जिनमें एक ही चरण में मतदान हो रहा है। इन प्रदेशों में कुल 184 लोकसभा सीटें हैं। एक चरण में जिन राज्यों में मतदान हो रहा है, उनमें सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य तमिलनाडु है, जिसमें कुल 39 लोकसभा सीटें हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात 26, तीसरे नंबर पर आंध्र 25, चौथे नंबर पर केरल 20 और पांचवें नबर पर 17 सीटों के साथ तेलंगाना है।

S. No राज्य/UT लोकसभा सीटें S. No राज्य/UT लोकसभा सीटें
1 उत्तराखंड 5 13 केरल 20
2 तेलंगाना 17 14 हिमाचल प्रदेश 4
3 तमिलनाडु 39 15 हरियाणा 10
4 सिक्किम 1 16 गुजरात 26
5 पंजाब 13 17 गोवा 2
6 पुदुच्चेरी 1 18 दिल्ली 7
7 नगालैंड 1 19 दमन दीव और दादरा एंड नागर हवेली 2
8 मिजोरम 1 20 चंडीगढ़ 1
9 मेघालय 2 21 अरुणाचल 2
10 मणिपुर 2 22 आंध्र प्रदेश 25
11 लक्षद्वीप 1 23 अंडमान एंड निकोबार 1
12 लद्दाख 1 Total Seats 184

किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान

अब बात करें चरणवार चुनाव की तो पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। पहले चरण में सबसे ज्यादा 101 सीटों पर मतदान होगा, दूसरे चरण में 89, तीसरे चरण में 94, चौथे चरण में 96, पांचवें चरण में 49, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में भी 57 सीटों के लिए मतदान होगा। सबसे ज्यादा 101 सीटों के लिए मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा, जबकि सबसे कम 49 सीटों के लिए मतदान पांचवें चरण में होगा।

यहां पहले चरण में खत्म हो जाएगा चुनाव

एक बार फिर बात उन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की जहां एक ही चरण में मतदान होना है। लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान इसलिए भी अनोखा है, क्योकि इस चरण में कुल 11 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहले ही चरण मतदान चुनाव खत्म हो जाएगा।

S. No राज्य/UT मतदान का दिन
1 उत्तराखंड 19 अप्रैल
2 तमिलनाडु 19 अप्रैल
3 सिक्किम 19 अप्रैल
4 पुदुच्चेरी 19 अप्रैल
5 नगालैंड 19 अप्रैल
6 मिजोरम 19 अप्रैल
7 मेघालय 19 अप्रैल
8 मणिपुर 19 अप्रैल
9 लक्षद्वीप 19 अप्रैल
10 अरुणाचल 19 अप्रैल
11 अंडमान एंड निकोबार 19 अप्रैल

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को केरल में एक ही चरण में मतदान सम्पन्न होगा, जबकि गुजरात, गोवा, दमन दीव और दादरा एंड नागर हवेली में तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। 13 मई को चौथे चरण में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सभी सीटों के लिए एक साथ मतदान होगा। 20 मई को पांचवें चरण में लद्दाख, 25 मई को छठे चरण में दिल्ली और 1 जून को सातवें चरण में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व चंडीगढ़ में एक चरण में मतदान होगा।