Home News भारत निर्वाचन आयोग : छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन 73 में से...

भारत निर्वाचन आयोग : छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन 73 में से 65 प्रत्याशी 2024 और 8 उम्मीदवार 2025 तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे…

41
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति से बड़ी खबर है. नियमों की अनदेखी करने वाले 73 प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने खर्च का ब्यौरा नहीं दिया या नियमों की अनदेखी की, वे अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

”भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर सूचि को सार्वजनिक कर दिया है. इन 73 में से 65 प्रत्याशी 2024 और 8 उम्मीदवार 2025 तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.”

देश में लोकसभा का चुनाव का माहौल शबाब पर है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण के चुनाव में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होते ही अयोग्य उम्मीद्वारों की सूचि भी सार्वजनिक की गई है.

सबसे अधिक रायपुर जिले के 17 उम्मीदवार अयोग्य घोषित किए गए हैं. रायपुर के डॉ. कैलाश आदिल, विकास मोटवानी, 12 अगस्त 2021 से 18 अगस्त 2024 तक, फूलराज वर्मा, मंगल चंद, मोहम्मद औरंगजेब, बलदेव प्रसाद द्विवेदी, राजेनद्र कुमार साहू, सत्यनारायण सोनवानी को 16 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2024 तक अयोग्य घोषित किया गया है. बिलासपुर से आशीष कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, नीरा देवी सोनवानी को 2 जुलाई 2021 से 2 जुलाई 2024 तक अयोग्य घोषित किया गया है.

कितने उम्मीदवार कहां से अयोग्य घोषित 73 में से रायपुर जिले से सबसे अधिक 17 प्रत्याशी, सारंगढ़ से 5 प्रत्याशी, बिलासपुर से 3 प्रत्याशी अयोग्य घोषित किए गए हैं.

8 प्रत्याशी 2025 तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. सारंगढ़ के देवेन्द्र निराला, के. रविन्द्र कुमार रात्रे, सुभाष चौहान, गौरव सारथी, संतोष कुमार चौहान 26 अप्रैल 2022 से 27 अप्रैल 2025 तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

इसी तरह मनेन्द्रगढ़ के प्रताप सिंग, डॉ फ्लोरेंस सागर, दीपक कुमार 27 अप्रैल 2022 से 24 अप्रैल 2025 तक किसी भी तरह के चुनाव में बतौर प्रत्याशी हिस्सा नहीं ले सकेंगे. उप जिला निर्वाचन अधिकारी यूएस बंदे का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग ऐसे अयोग्य उम्मीदवारों की सूचि वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.

राज्य में कब हैं लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. नतीजे 4 जून को आएंगे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव होंगे. इस बार भी सबसे पहले वोटिंग बस्तर में होगी.

पहले फेज के लिए नॉमिनेशन 20 मार्च को होगा. नॉमिनेशन फाइलिंग का आखिरी डेट 27 मार्च है. नॉमिनेशन की क्रूटनी 28 मार्च, नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च, वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे फेज के लिए नॉमिनेशन 20 मार्च को होगा.

नॉमिनेशन फाइलिंग का आखिरी डेट 27 मार्च है. नॉमिनेशन की क्रूटनी 28 मार्च, नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च, वोटिंग 19 अप्रैल और नतीजे 4 जून को आएंगे.