Home News लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 16 मार्च से 4 जून तक...

लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 16 मार्च से 4 जून तक सबसे लंबी आचार संहिता लगी है। 81 दिनों की आचार संहिता के दौरान कई बड़े त्योहार और शादी के मुहूर्त हैं।

53
0

लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 16 मार्च से 4 जून तक सबसे लंबी आचार संहिता लगी है। 81 दिनों की आचार संहिता के दौरान कई बड़े त्योहार और शादी के मुहूर्त हैं।

आचार संहिता के साथ धारा 144 लागू होने की वजह से अब हर बड़े काम और आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति अनिवार्य है। बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित किया तो एफआईआर भी हो सकती है।

अनुमति के लिए भी एक हफ्ते पहले आवेदन करना होगा। इस बार संहिता में सबसे पहले होली फिर ईद मनाई जाएगी। दोनों ही त्योहारों के लिए लगातार मिलन समारोह या कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने का रिवाज है। इस वजह से इन सभी कार्यक्रमों के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। रोजा इफ्तार पार्टी के लिए भी आवेदन करना होगा। किसी कार्यक्रम में प्रशासन को लगेगा कि इससे आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन होगा तो उसे रोका भी जा सकता है। इसके अलावा 18 से 22 अप्रैल के बीच विवाह के कई मुहूर्त हैं। मई में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में शादी का सीजन शुरू होता है।शेष|पेज 9

इन सभी आयोजनों में सड़क पर बैंड-बाजा बजाने के लिए भी एडीएम से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति के सड़क पर बैंड बजा को कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है।