Home News ”छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति का गठन”

”छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति का गठन”

64
0

”छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति का गठन”

बीजेपी ने अपनी चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है. यह समिति लोकसभा चुनाव का काम देखेगी. 28 फरवरी को बीजेपी की लोकसभा के लिए बड़ी बैठक करने जा रही है.

चुनाव प्रबंधन समिति की कमान शिवरतन शर्मा के हाथ में है.

इस टीम में भूपेन्द्र सवन्नी, सरला कोसरिया, सौरभ सिंह को शामिल किया गया है. यह आदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के निर्देश पर भाजपा प्रदेश महासचिव जगदीश रोहरा ने जारी किया है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए 28 फरवरी को बीजेपी की मैराथन बैठकें होंगी. प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन बैठक लेंगे. इस बैठक में क्लस्टर, लोकसभा, मोर्चा, कार्यक्रम टीमों के प्रभारियों और पदाधिकारियों से बातचीत की जाएगी. बुधवार को बीजेपी का फोकस लोकसभा जीत पर होगा. इसके बाद प्रदेश सह प्रभारी द्वारा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी ली जायेगी.

भाजपा प्रदेश महासचिव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई इन मैराथन बैठकों में नितिन नबीन अब तक के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे. सबसे पहले क्लस्टर प्रभारियों, लोकसभा प्रभारियों, लोकसभा संयोजकों और सह संयोजकों की बैठक होगी.