छत्तीसगढ़ : सरकार ने डिप्टी कलेक्टर रैंक के 49 अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए.
विष्णुदेव साय सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले ये घोषणा की है. सरकार ने प्रशासन में कसावट लाने के लिए ये ट्रांसफर किए हैं.
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक, रेणुका श्रीवास्तव, अजय कुमार और सूर्य किरण को मंत्रालय भेजा गया है. अविनाश भोई को कवर्धा का अपर कलेक्टर बनाया गया है.
इसी तरह निष्ठा पांडे को मुंगेली का अपर कलेक्टर, विजेंद्र सिंह को मोहला मानपुर का अपर कलेक्टर, अनुपम तिवारी को कोरबा का अपर कलेक्टर, दशरथ सिंह को भिलाई, चरोदा नगर पालिका आयुक्त, दीप्ति गौते को बलौदा बाजार का अपर कलेक्टर, राम प्रसाद चौहान को बिलासपुर जिला पंचायत का सीईओ, दीनदयाल मंडावी को धमतरी का संयुक्त कलेक्टर, प्रकाश कुमार भारद्वाज को नारायणपुर का संयुक्त कलेक्टर, उमेश कुमार पटेल को राजनांदगांव का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है.
प्रियंका वर्मा को रायगण की संयुक्त कलेक्टर, सुरेंद्र कुमार ठाकुर को खैरागढ़ का संयुक्त कलेक्टर, दरबारी राम ठाकुर को बालोद का संयुक्त कलेक्टर, गंगाधर को सुकमा का संयुक्त कलेक्टर, नंदकुमार चौबे को रायपुर का संयुक्त कलेक्टर, सीएस पैकरा को दंतेवाड़ा का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है. प्रदीप कुमार वैद्य को संयुक्त कलेक्टर सूरजपुर, सीमा ठाकुर को संयुक्त कलेक्टर बलौदा बाजार-भाटापारा, टेकराम माहेश्वरी को संयुक्त कलेक्टर सुकमा, गीता रायस्त को डिप्टी कलेक्टर कबीरधाम बनाया गया है.
अरुण कुमार सोनकर को डिप्टी कलेक्टर सुकमा, संदीप ठाकुर को डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव, प्रीति दुर्गम को डिप्टी कलेक्टर धमतरी, गौतमचंद पाटिल को डिप्टी कलेक्टर नारायणपुर, कु, श्यामा को डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार भाटापारा, कल्पना ध्रुव को डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर, कावेरी मरकाम को डिप्टी कलेक्टर सक्ती, रजनी भगत को डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर, दिव्या को डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा, सोनाल डेविट को डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, अश्वन कुमा पुसाम को डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव. ऋतुराज सिंह बिसेन को डिप्टी कलेक्टर जशपुर बनाया गया है.