Home News छत्तीसगढ़ : विधानसभा में बिरहनपुर हत्याकांड का मुद्दा, उप मुख्यमंत्री ने मामले...

छत्तीसगढ़ : विधानसभा में बिरहनपुर हत्याकांड का मुद्दा, उप मुख्यमंत्री ने मामले की सीबीआई जांच की घोषणा की…

117
0

छत्तीसगढ़ : विधानसभा में विधायक ईश्वर साहू ने बिरहनपुर हत्याकांड का मुद्दा उठाया. इस पर उप मुख्यमंत्री ने मामले की सीबीआई जांच की घोषणा की. विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि विशेष समुदाय द्वारा हत्या की गई है.

उनके पास कई हथियार थे. उन्होंने सवाल किया कि कब तक अवैध हथियार जब्त किए जाएंगे.

इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया कि एक बार गांव में सभी घरों में बातचीत और तलाशी के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे कि किसी के पास हथियार हो तो जब्त हो जाए. विधायक ईश्वर साहू ने पूछा, ‘मुझे न्याय मिलेगा या नहीं’. इस पर मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हर हाल में न्याय मिले. इसके लिए जैसी आवश्यकता होगी पूरा करेंगे.

विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि घटना के समय अधिकारियों द्वारा सीबीआई जांच का आश्वासन मिला था. जब जन प्रतिनिधि के तौर पर मुझे न्याय नहीं मिला पाया तो मैं अपने क्षेत्र की जनता को क्या न्याय दिलाऊंगा.

इस बाद उप मुख्यमंत्री ने मामले की सीबीआई जांच की घोषणा की. तो वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि इस प्रकरण में समुदाय विशेष के दो लोगों की हत्या हुई. यह हत्या कराई गई या प्रतिक्रिया में हत्या हुई, यह जांच में सुनिश्चित करेंगे.

कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने कहा, क्या उन्हें आर्थिक सहायता मिली या देंगे. इस पर मंत्री विजय शर्मा ने जवाब दिया कि 5 लाख की राशि पीड़ित परिवार को दिया गया है. अच्छी आर्थिक सहायता भी शासन करेगी.

बिरहनपुर मामले में सीबीआई जांच पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है”

उन्होंने कहा कि पीड़ित के पिता ईश्वर साहू ने सदन में मामला उठाया तक सरकार ने सीबीआई जांच की घोषणा की, जबकि भाजपा और डिप्टी सीएम ने भी मुद्दा जोर शोर से उठाया था. इस पर तो पहले केबिनेट में ही डिसीजन ले लेना था. क्या, इन्हें राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं था, जो सीबीआई की जांच घोषित करनी पड़ी. जब पीड़ित के पिता ने सदन में ध्यानाकर्षण लगाया तब सीबीआई जांच की घोषणा हुई. सीबीआई जांच हमने देखा है यह सिर्फ घोषणा ही रहेगी. सीबीआई विषय को जांच में लेगी या नहीं और जांच कब तक होगी, विषय है.

सदन में उठा पीएससी परीक्षा का मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने पीएससी परीक्षा में गलत उत्तर दिए जाने का मामला शून्यकाल में उठाया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले में परीक्षा नियंत्रक को स्थानांतरित कर दिया गया है. इससे यह मामला काफी गंभीर प्रतीत होता है. उन्होंने PSC के मामले में चल रहे सीबीआई जांच में जोड़ने की मांग की है.