Home Culture छत्तीसगढ़ : शराब तस्कर आरोपी के पास से जप्त किया 54 नग...

छत्तीसगढ़ : शराब तस्कर आरोपी के पास से जप्त किया 54 नग देशी प्लेन शराब

8
0

शराब तस्कर केवल दास लहरे को डोंगरगांव पुलिस ने रंगे हाथों शराब सहित पकड़ा आरोपी के पास से जप्त किया 54 नग देशी प्लेन शराब छग निर्मित कीमती 4320/- रूपये अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा था”

थाना डोंगरगांव – दिनांक 20.02.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक  श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है,

इसी तारतम्य मे दिनांक 20.02.2024 को थाना डोंगरगांव पुलिस को मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम अर्जुनी मे सिंगारपुर चौंक के पास एक व्यक्ति जो मात्रा से अधिक शराब रखकर कहीं ले जा रहा है कि सुचना पर थाना प्रभारी डोंगरगांव, निरी. उपेन्द्र कुमार शाह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर रवाना किया जो पुलिस टीम के द्वारा ग्राम अर्जुनी के सिंगारपुर चौक के पास, रेड कार्यवाही किया,

जहां पर एक व्यक्ति एक प्लास्टिक के चांवल के बोरी पीला नारंगी रंग का जिसे FAMILY लिखा है साथ मे रखकर खड़ा था जिसे पकड़कर पुछताछ कर चेक तो उनके पास से मात्रा से अधिक शराब मिला,

व्यक्ति के पास कोई वैध दस्तावेज नही होने से मामला अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने मे आरोपी केवल दास लहरे पिता श्री टोमनलाल लहरे , जाति सतनामी , उम्र- 24 साल, पता- वार्ड नं0 08 पिनकापार , थाना देवरी , जिला बालोद , छग के कब्जे से 54 नग पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 ml  भरा हुआ सीलबंद छग न‍िर्मित कुल मात्रा 19.720ml कीमती 4320/- रूपये धारा सदर मे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया गया है ।

शराब रेड कार्यवाही मे सउनि ईश्वर प्रसाद यादव, आरक्षक 1746 सत्येन्द्र डहरे , आर. योगेश साहू 101 का विशेष भुमिका रहा है,  थाना डोंगरगांव का रेड कार्यावाही सफल रहा है।