छत्तीसगढ़ : पीएम श्री योजना का शुभारंभ, 211 स्कूलों को प्रथम चरण में किया जाएगा अपग्रेड…
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सोमवार को छत्तीसगढ़ पीएम श्री योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत प्रदेश के 211 स्कूलों को प्रथम चरण में अपग्रेड किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया यानी पीएम श्री योजना का शुभारंभ सोमवार, 19 फरवरी को किया जा रहा है. इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा.
छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों को प्रथम चरण में किया जाएगा अपग्रेड
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है. वहीं इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों को प्रथम चरण में अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल है.
विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा
बता दें कि पीएम श्री योजना के तहत इन स्कूलों के विद्यार्थियों को आईसीटी, डिजिटल क्लास रूम और व्यावसायिक शिक्षा व स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा.