मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना को मन को व्यथित करने वाली बताया है।
सोशल मीडिया एक्स पर सीएम साय ने लिखा है कि जिस बंगाल में मां दुर्गा की पूजा की जाती है, वहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं द्वारा महिलाओं के सामूहिक शोषण से मानवता शर्मसार हुई है। दुख की बात है कि पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी माताओं-बहनों की अस्मिता और सम्मान के प्रति संवेदनहीनता है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा कि सत्तारूढ़ दल द्वारा महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों का समर्थन कर उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है। यह बेहद शर्मनाक है कि सूबे की सत्ता न सिर्फ घटना को दबाने का प्रयास कर रही है बल्कि आरोपितों को संरक्षण भी प्रदान कर रही है।
गौरतलब है कि संदेशखाली में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। दावा है कि शाहजहां ने जबरन लोगों की जमीन पर कब्जा भी कर रखा है। इसके चलते वहां पिछले एक हफ्ते से विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
सीएम साय ने इंटरनेट मीडिया पर बताया कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना शुरू करने जा रही है। नवा रायपुर में आइटी हब का विकास किया जाएगा। राज्य पुलिस बल में 1,089 पदों की वृद्धि की गई है। लैब टैक्निशियन के 373 पदों पर भर्ती की जाएगी।
प्रदेश में 22 अलग-अलग स्थानों पर सेंट्रल लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 148 करोड़ का प्रविधान रखा है। राज्य के युवा हितों और उनके अधिकारों की पूर्ति के लिए हमारी सरकार समर्पित है। छत्तीसगढ़ की आदिवासी अस्मिता एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार दृढ़ प्रतिज्ञ है।