Home News छत्तीसगढ़ : 2 दिन पहले हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस की गोली...

छत्तीसगढ़ : 2 दिन पहले हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस की गोली से गांव के एक युवक की मौत, मृत युवक एसटीएफ के एक जवान का भाई था…

35
0

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कॉन्ड्रोजी बोड़गा में 2 दिन पहले हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस की गोली से गांव के एक युवक की मौत हो गई है.

मृत युवक एसटीएफ के एक जवान का भाई था, बीते एक महीने में क्रॉस फायरिंग में आम ग्रामीण के मारे जाने का यह दूसरा मामला है, क्रॉस फायरिंग में युवक की मौत से परिजनों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

पुलिस ने नक्सलियों की एक 60 मीटर लंबी सुरंग खोज निकाली थी और नक्सलियों के स्मारक भी ध्वस्त किए थे. इसी जगह पर जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ के दौरान ही जवानों की गोली से गांव का एक युवक मारा गया.

दंतेवाड़ा पुलिस के आला अफसरों का कहना है की मृत युवक के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी. लेकिन 2 महीने में क्रॉस फायरिंग में मौत की यह दूसरी घटना सामने आने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.