राजनांदगांव : थाना कोतवाली राजनांदगाॅव पुलिस द्वारा ईमानदारी का परिचय देने वाले गायत्री स्कुल के बच्चों का स्कूल पहुचकर किया गया सम्मान। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा स्कुल पहुॅचकर दोनो बच्चो का सम्मान करते हुए बच्चो को सायबर संबंधी एवं यातायात गुड टच बैड टच के बारे में दी गई जानकारी।
राजनांदगाॅव के सभी स्कुलो के बच्चो को ईमानदारी का परिचय देने हेतु प्रेरित किया गया।
दिनांक 31.01.2024 को गायत्री स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों को सोने एवं चांदी के जेवरात रास्ते में पड़ा मिला था, जिसे गायत्री स्कुल के आयुष साहू, यश वर्मा द्वारा थाना कोतवाली राजनांदगांव से टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना उप निरीक्षक बलदाऊ चंद्रकार, आरक्षक राम खिलावन सिन्हा, नरेन्द्र प्रजापति को सुपूर्द किया गया। बैंग के उपर महावीर ज्वेलर्स गुड़ाखु लाईन राजनांदगांव लिखा था,
संबंधित ज्वेलर्स दुकान से संपर्क कर पूछताछ करने पर उक्त जेवर के मालिक ज्योति जैन पति राकेश जैन उम्र 40 वर्ष निवासी कंचनबाग राजनांदगांव द्वारा खरीदना बताया।
जिस पर उक्त मालिक को बुलाकर सकुशल सौपा गया, आज दिनांक 01.02.2024 को थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू एवं टीम द्वारा गायत्री स्कुल पहुॅचकर ईमानदारी का परिचय देने वाले दोनो बालकों को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया एवं अन्य सभी स्कुलो के बच्चों को ईमानदारी का परिचय देने हेतु प्रेरित किया गया।
स्कुल के सभी बच्चों को सायबर संबंधी अपराध एवं यातायात नियमावली तथा गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी बताया गया। इस सम्मान समारोह में गायत्री स्कूल परिसर में सभी छात्र-छात्राएं शिक्षकगण ,प्राचार्य महोदया तथा स्कूल के चेयरमैन उपस्थित रहे।