बसंतपुर पुलिस ने घर के अंदर घुसकर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।आरोपियों के कब्जे से 1 नग मोटर पंप तथा एक 32 इंच का एलईडी टीवी किया बरामद।
आरोपियों को भेजा गया जेल।
दिनांक 04.01.2024 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के कौरिनभाठा स्थित निवास स्थान पर कोई अज्ञात चोर रात्रि मे इसके घर पर एलईडी टीवी, दुल्लु मोटर पंप व अन्य सामान को चोरी कर लेकर चले गये है। मामले में प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 03/24 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अज्ञात चोर को पकड़ने हेतु आदेशित किया गया था।
विवेचना दौरान संदेही दिलीप लहरे पिता बसंत लहरे उम्र 20 वर्ष निवासी कौरिनभाठा सतनामी पारा वार्ड नम्बर 44 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव तथा आलोक बंजारे पिता सुरेश बंजारे 19 वर्ष निवासी कौरिनमाठा सतनामी पारा वार्ड नम्बर 44 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों ने दिनांक घटना को जुर्म घटित करना स्वीकार किया, तथा दोनो आरोपीगणो के कब्जे से चोरी किया गया एलईडी टीवी तथा दुल्लू मोटर पंप को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया, तथा आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया, जहाँ न्यायालय द्वारा आरोपीगणो को जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा, उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, आरक्षक विभाष राजपूत, प्रवीण मेश्राम, कमल किशोर यादव तथा देवेन्द्र पाल का सराहनीय योगदान रहा।