Home News बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा, छत्तीसगढ़ में नहीं...

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा, छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ रही ठंड

104
0

पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त गर्म हवा के कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. गर्म हवा के प्रभाव से जहां पारा 1-2 डिग्री चढ़ेगा, वहीं नमी के कारण छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. राजधानी रायपुर में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का मुख्य क्षेत्र सरगुजा और उसके लगे हुए जिले होंगे. मौसम विभाग का कहना है कि अति भारी बारिश की स्थिति निर्मित नहीं होगी

10 के बाद पारा गिरने की संभावना

छत्तीसगढ़ के मौसम में इन दिनों उतार चढ़ाव का दौर जारी है. ना सिर्फ न्यूनतम बल्कि अधिकतम तापमान में भी आने वाले दो दिनों में वृद्धि की संभावना है. न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक वृद्धि होगी तो अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है. तापमान में पुनः गिरावट 10 जनवरी से शुरू होगी. बंगाल की खाड़ी से आ रही गर्म व नमीयुक्त हवा के कारण नमी 82 प्रतिशत तक पहुंच गई है. अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4 प्रतिशत तक ज्यादा है.गुरुवार को अधिकतम तापमान रायपुर में 28.4 डिग्री सेल्सियस था. पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

शुक्रवार यानी आज से उत्तर छत्तीसगढ़ में बादल बारिश की संभावना है. इसके बावजूद प्रदेश में अगले तीन दिन ठंड के बढ़ने की संभावना नहीं है. मौसम केंद्र के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि संभावित है.