Home News पूर्व CM बघेल को छोड़ना होगा मुख्यमंत्री निवास, नए मंत्रियों को मिला...

पूर्व CM बघेल को छोड़ना होगा मुख्यमंत्री निवास, नए मंत्रियों को मिला सरकारी बंगला

93
0

छत्तीसगढ़ में नई सरकार गठन के बाद काफी समय से मंत्रियों को बंगलों के आवंटन का इंतजार था. लेकिन अब फाइनली मंत्रियों को बंगलों का आवंटन हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब मुख्यमंत्री निवास छोड़ना पड़ेगा. उनको दूसरा बंगला आवंटन किया गया है. इसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को भी नया सरकारी बंगला आवंटन कर दिया गया है. इसके अलावा दोनों डिप्टी सीएम और सभी मंत्रियों को भी बंगला आवंटन कर दिया गया है.दरअसल मंगलवार को गृह विभाग ने नए मंत्रियों को बांग्ला आवंटन कर दिया है. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को शंकर नगर रायपुर सिविल लाईन स्थित ए-1 आवास आवंटित किया गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को ई-1 गांधी उद्यान के पीछे सिविल लाईन रायपुर में आवास आवंटित किया गया है. इसी तरह डिप्टी सीएम अरुण साव को डी-8 सिविल लाईन रायपुर और दूसरे डिप्टी सीएम विजय शर्मा को सी-3 सिविल लाईन रायपुर का आवास आवंटित किया गया है.विष्णु सरकार के मंत्रियों को बंगला आवंटित किया कैबिनेट मंत्रियों में शिक्षा और पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बी-5/1 पुराना कमिश्नर बंगला शंकर नगर, आदिम जाति विकास और कृषि मंत्री रामविचार नेताम को सी-5 सिविल लाईन शंकर नगर, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को बी-5/5 (धरोहर) जेल रोड पुराना वन संरक्षक बंगला वन कॉलोनी, वन मंत्री केदार कश्यप को सी-3 और सी-4 फॉरेस्ट कॉलोनी राजा तालाब, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को सी-4 शंकर नगर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सी-2 शंकर नगर, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी को डी-5/9 शंकर नगर, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को डी-7 और डी-8 शंकर नगर, खेल मंत्री टंकराम वर्मा को डी-5/10 शंकर नगर रायपुर में आवास आवंटित किया गया है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ई-1 सिविल लाईन छत्तीसगढ़ क्लब के पास आवंटन किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, जगदलपुर विधायक किरण देव को बी-5/12 सिविल लाईन रायपुर का आवास आवंटित किया गया है.सीएम विष्णुदेव नए सीएम हाउस में हो सकते है शिफ्ट

गौरतलब है कि इस आवंटन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के लिए बंगला आवंटन नहीं हुआ. माना जा रहा है की मुख्यमंत्री विष्णु देव नया रायपुर में बन रहे नए मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट हो सकते है. तब तक विष्णुदेव साय राज्य अतिथि गृह पहुना में ही रह सकते है. हालांकि अब तक नया रायपुर के मुख्यमंत्री निवास को मुख्यमंत्री सचिवालय को हैंडओवर नहीं किया गया है. इसपर भी जल्द फैसला हो सकता है.