Home News छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को होगा ड्राई-डे, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को...

छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को होगा ड्राई-डे, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर CM साय का फैसला

166
0

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस मौके पर पूरे छत्तीसगढ़ में ड्राई-डे रहेगा. इसका एलान खुद सीएम विष्णु देव साय ने किया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और यह भी सौभाग्य है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है और छत्तीसगढ़ में सभी लोगों में बहुत खुशी है. यहां राइस मिलर संगठन द्वारा 3000 टन सुगंधित चावल भेजा गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने आने वाले 22 जनवरी को संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है.

छत्तीसगढ़ से अयोध्या भेजी जाएगी चावलों की खेप- सीएम

सीएमओ छत्तीसगढ़ की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, “अयोध्या में आयोजित “रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह” के अवसर पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस. मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai ने की घोषणा. भगवान श्रीराम के ननिहाल में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रदेश भर में खुशी का माहौल. रामलाल के भोग के लिए उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से सुगंधित चावल  के बाद अब  सब्जियों की खेप भी अयोध्या रवाना की जाएगी. छत्तीसगढ़ किसान संघ द्वारा भेजी जाएंगी सब्जियां.”

किसान संगठन भेजेगा चावल

बता दें कि सोमवार (1 जनवरी) को मुख्यमंत्री साय ने राज्य अतिथि गृह पहुना में छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ के सदस्यों ने मुलाकात की थी. इस दौरान किसानों ने सीएम को दुर्ग जिले के कुम्हारी में 12 और 13 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय किसान मेला में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. इतना ही नहीं, किसान संगठन ने सीएम को बताया कि उनकी 100 टन सब्जी अयोध्या भेजने की योजना है. किसानों के इस प्रयास पर सीएम साय ने हामी भर दी. अब ये सब्जी की खेप को छत्तीसगढ़ भेजा जाएगा.