छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. दुरमा और बंडा के जंगलों में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के साथ फायरिंग हुई है.
बताया जा रहा है कि मतदान प्रभावित करने के लिए नक्सली आए थे. नक्सली पहले से ही चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मतदान केंद्र के बाहर गार्डन में तैनात जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की है.
इसके पश्चात सुकमा जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. तोंडामरका के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया है. कोबरा 206 बटालियन का जवान आईईडी का शिकार हो गया. जवान की टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी, तभी ये ब्लास्ट हुआ. निरीक्षक श्रीकांत घायल जवान का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के शिविर पर गोलीबारी की थी. इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन का प्रधान आरक्षक घायल हो गए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकोंटा गांव स्थित शिविर में नक्सलियों ने गोलीबारी की, जिसमें कोबरा बटालियन का प्रधान आरक्षक घायल हो गए. घटना के समय जवान डब्बाकोंटा गांव में बने नए शिविर की सुरक्षा में तैनात था. इसी दौरान नक्सलियों ने पेंटापाड़ गांव की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी.
डीआरजी के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर नक्सलियों को मौके से भगा दिया है. एसपी किरण चव्हाण का कहना है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है.