अडानी ग्रुप की 10 लिस्टिड कंपनियोें में से 8 कंपनियों में म्यूचुअल फंड ने अपने निवेश को को फिर से बढ़ाना शुरू कर दिया है. अडानी ग्रुप को फंड रेज करने में काफी मदद कर सकता है. जिसकी वजह से गौतम अडानी आने वाले दिनों में अपने हाईड्रोजन प्रोजेक्ट को शुरू कर सकते हैं.
म्यूचुअल फंड का अडानी ग्रुप कंपनियों का कितना निवेश है.
10 में 8 कंपनियों में म्यूचुअल फंड ने किया निवेश में इजाफा
- एसीसी : म्यूचुअल फंडों ने सीमेंट मेकर एसीसी में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही में 9.21 फीसदी से बढ़ाकर सितंबर तिमाही में 12.52 फीसदी कर दी. इस बीच, एफआईआई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही में 9.98 फीसदी से घटाकर सितंबर तिमाही में 7.1 फीसदी कर दी.
- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस : म्यूचुअल फंड्स ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में अपनी हिस्सेदारी पहली तिमाही में 0.14 फीसदी से बढ़ाकर दूसरी तिमाही में 0.19 फीसदी कर दी. इस बीच, एफआईआई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी पहली तिमाही में 19.65 फीसदी से घटाकर दूसरी तिमाही में 17.74 फीसदी कर दी.
- अडानी इंटरप्राइजेज : एमएफ ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी Q1 में 1.18% से बढ़ाकर Q2 में 1.39% कर दी. वहीं, एफआईआई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 19.34% से घटाकर 14.52% कर दी.
- अडानी ग्रीन एनर्जी : म्यूचुअल फंडों ने अदानी ग्रीन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही में 0.11% से बढ़ाकर सितंबर तिमाही में 0.13% कर दी. वहीं, एफआईआई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 18.25% से घटाकर 18.16% कर दी.
- अडानी पोर्ट : म्यूचुअल फंडों ने अडानी पोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी Q1 में 2.68% से बढ़ाकर दूसरी तिमाही में 3.56% कर दी. इस बीच, एफआईआई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी Q1 में 16.99% से घटाकर FY24 की दूसरी तिमाही में 13.83% कर दी.
- अडानी पॉवर : एमएफ ने अडानी पॉवर में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही में 0.04% से बढ़ाकर सितंबर तिमाही में 0.74% कर दी. वहीं, एफआईआई ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही में 11.95% से बढ़ाकर सितंबर तिमाही में 17.51% कर दी.
- अडानी टोटल गैस : जून और सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंडों ने अडानी टोटल गैस में अपनी हिस्सेदारी 0.13% पर कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, FII ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही के 14.08% से घटाकर सितंबर तिमाही में 13.94% कर दी.
- अडानी विल्मर : जून और सितंबर तिमाही में म्यूचुअल फंडों ने अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी 0.06% में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, एफआईआई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही में 1.14% से घटाकर सितंबर तिमाही में 0.63% कर दी.
- अंबुजा सीमेंट्स : म्यूचुअल फंडों ने अंबुजा सीमेंट में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही में 5.58% से बढ़ाकर सितंबर तिमाही में 6.46% कर दी. जबकि एफआईआई ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही में 12.43% से घटाकर सितंबर तिमाही में 11.65% कर दी.
- एनडीटीवी : म्यूचुअल फंडों ने एनडीटीवी में अपनी हिस्सेदारी जून तिमाही में 0% से बढ़ाकर सितंबर तिमाही में 0.02% कर दी. वहीं, FIIs ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.02% से बढ़ाकर 0.05% कर दी.