छत्तीसगढ़ में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में गर्मी और रात को ठंड का अहसास हो रहा है. राज्य में हुई बारिश के बाद अब मौसम में ठंड आ गई है.
मौसम साफ होने के साथ ही प्रदेश में दिन में धूप और रात को ठंड की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि मौसम सामान्य बना रहने के साथ ही लोगों को शाम होने तक हल्की ठंड का अहसास हो सकता है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बढ़ रहा दबाव रात के तापमान में कमी लेकर आएगा. मौसम विभाग का कहना है कि आज मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
मौसम साफ रहने के साथ ही रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. दिन में तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के नीचे जा पहुंचा है. दूसरी ओर पहाड़ी वाले क्षेत्रों में कोहरों के साथ ओस की बूंदे जमने लगी है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरा अवदाब बना हुआ है. इसकी रफ्तार करीब 13 किमी प्रति घंटा है, जो कि उत्तर पूर्व की ओर आगे बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से आज मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. अब इसका असर प्रदेश में कम हो गया है. यह मध्य प्रदेश से होने हुए पूर्व की ओर बढ़ चला है. बारिश के बाद प्रदेश में ठंड भी अपना असर दिखाना शुरु करेगी.
अचानक बदले मौसम से वायरल फीवर व सर्दी जुकाम के मामले भी बढ़ रहे है. डॉक्टरों ने लोगों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की बात कही है. वहीं अगले कुछ दिनों तक प्रदेश का हाल ऐसा ही बना रह सकता है.