Home News छत्तीसगढ़ : डोंगरगढ़ सीट में पूर्व विधायक विनोद खांडेकर को पब्लिक की...

छत्तीसगढ़ : डोंगरगढ़ सीट में पूर्व विधायक विनोद खांडेकर को पब्लिक की डिमांड पर मिली टिकट…

175
0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने डोंगरगढ़ विधानसभा से विनोद खांडेकर को टिकट दिया। विनोद खांडेकर डोंगरगढ़ से पूर्व विधायक हैं।

डोंगरगढ़ विधानसभा सीट एससी आरक्षित सीट है, विनोद खांडेकर सन 2003 में डोंगरगढ़ से विधायक थे, इसके साथ ही वह भाजपा के कई पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में वह भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।

डोंगरगढ़ (SC) विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की एक सीट है। ये राजनंदगांव लोकसभा सीट का हिस्सा है, जो केंद्रीय इलाके में पड़ता है। 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सरोजनी बंजारे (बीजेपी) ने जीत हासिल कर जीत दर्ज की थी। इस लिहाज से देखा जाए तो इस बार फिर भाजपा का नंबर है, अगर ऐसा होता है तो विनोद खांडेकर फिर से इस सीट से बाजी मार सकते हैं।

डोंगरगढ़ के पूर्व बीजेपी विधायक विनोद खांडेकर ने बीते दिनों भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया,

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राजनांदगांव के स्टेट स्कूल मैदान में हुई सभा में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच सालों में कुछ नहीं किया। केवल भ्रष्टाचार किया है। छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार का मार्ग सीधे दिल्ली तक जाता है। छत्तीसगढ़ में इसका एटीएम है। शाह ने भीड़ भरी सभा से कहा कि आप छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाइए। उसके बाद करप्शन करने वालों को उल्टा लटकाकर सजा देंगे। भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूलेंगे। उन्होंने कहा कि शाम को मोदीजी को जाकर बताऊंगा कि छत्तीसगढ़ में तीन दिसंबर को कमल खिलने वाला है। इस दौरान अमित शाह की सभा में विनोद खांडेकर भी उपस्थित थे, अमित शाह ने राजनांदगांव जिले की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को ​जिताने की अपील की।

टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है, पूरे विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं। वहीं चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी इस बार विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा कि अमित शाह के आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। जब उनसे यह पूछा गया कि आप कौन से मुद्दे को लेकर के डोंगरगढ़ में चुनाव में उतरेंगे तो उन्होंने कहा कि विधानसभा में मां बम्लेश्वरी के आशीर्वाद से मुझे बीजेपी का टिकट मिला है। मुद्दे बहुत से हैं लेकिन डोंगरगढ़ में 2003 से 2008 के बीच में जो विकास कार्य हुए हैं, उन्ही विकास कार्यों को देखकर डोंगरगढ़ विधानसभा की जनता याद करती है और यह कहती है कि अगर कोई इस विधानसभा का विकास कर सकता है तो वह केवल विनोद खांडेकर कर सकता है।

पब्लिक की डिमांड पर मिली टिकट

उन्होंने कहा कि 5 साल कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी सरकार ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिसे कि लोग याद कर सके, लेकिन मेरे काम को देखकर के भारतीय जनता पार्टी ने मुझे अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ में माहौल एकतरफा है डोंगरगढ़ की जनता में बहुत उत्साह है और उन्हें इस बात का लेकर उत्साह है कि विनोद खांडेकर को टिकट मिला है और विनोद खांडेकर जीतेगा। उन्होंने कहा कि मुझे टिकट पब्लिक की डिमांड पर मिली है, साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि पिछली बार मैं 14 हजार से अधिक वोटों से जीता था। इस बार उस रिकॉर्ड को भी पार कर उससे अधिक वोटों से जीत हासिल करूंगा।