छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर चुनाव होना है, जिसके लिए मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर देखी जा रही है. ऐसे में हर कोई अपनी पार्टी के नेताओ की जीत के लिए कोशिश जारी है
छत्तीसगढ़ में अगर BJP चुनाव जीतती है तो क्या रमन सिंह सीएम पद का चेहरा होंगे.
छत्तीसगढ़ राज्य में यदि BJP चुनाव जीतती है तो क्या रमन सिंह सीएम पद का चेहरा होंगे? इस पर 31 प्रतिशत लोगों ने पूर्व सीएम रमन सिंह को चुनाव जीतने के बाद सीएम बनाए जाने के लिए कहा गया है,
छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने कुल 83 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा.
कांग्रेस ने मौजूदा 18 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. मतगणना 3 दिसंबर के दिन होगी. पिछला विधानसभा चुनाव साल 2018 में हुआ था, जिसमें कांग्रेस को 68 सीटो से विजय हासिल की थी. इस बार जहां कांग्रेस अपनी सत्ता को बचाए रखने की कोशिश कर रही है, पांच साल बाद भी सत्ता में वापसी करते नजर आ रही है.
प्रदेश में कुल मतदाता की संख्या 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 40 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1 करोड़ 28 लाख 20 हजार तो वहीं महिला मतदाता की संख्या 1 करोड़ 23 लाख 9 हजार 410 है.