Home Government Scheme राजस्थान : BJP उम्मीदवारों के चयन के लिए जेपी नड्डा और बीएल...

राजस्थान : BJP उम्मीदवारों के चयन के लिए जेपी नड्डा और बीएल संतोष करेंगे मंथन, चार संभाग के नेताओं से लेंगे फीडबैक

167
0

राजस्थान में विधान सभा चुनाव को लेकर अब भाजपा में मंथन और तेज हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी) और राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष दो दिन जयपुर में संभाग वार मंथन करेंगे.

वहां के नेताओं से फीडबैक लेंगे और आगे की रणनीति तैयारी की जायेगी. चूंकि, पिछले दिनों जयपुर में जेपी नड्डा ने खुद मंथन किया था और उसके बाद यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

दरअसल, जयपुर संभाग के नेताओं से बातचीत हो गई है. अब बचे हुए संभागों की बैठक ली जाएगी. जिसमें संगठन महामंत्री बीएल संतोष और जेपी नड्डा प्रत्याशियों के नामों पर भी मंथन करेंगे. क्योंकि, इन सभी संभागों के नेताओं से फीडबैक नहीं लिया गया है. चूँकि, जहां एक तरफ लोग टिकट घोषित होने का इन्तजार कर रहे हैं, वहीं यह मंथन अलग सन्देश दे रहा है.

इन चार संभागों की बैठक

हाड़ौती संभाग के चार जिले बारां, बूंदी, कोटा और झालवाड़ के नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा. जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे. मेवाड़, मारवाड़ में इस बार भाजपा अपनी मजबूत तैयारी करने जा रही है. चुकीं, इन दोनों संभागों में पीएम नरेंद्र मोदी की दो बड़ी सभाएं हो चुकीं हैं. इसलिए अब वहां का फीडबैक लेने की तैयारी है. अजमेर संभाग में खासकर पुष्कर में जेपी नड्डा जा सकते हैं.

9 अक्टूबर को जेपी नड्डा और बीएल संतोष जयपुर आ जायेंगे. जानकारी के अनुसार 9 की शाम को जेपी नड्डा उदयपुर पहुंच जाएंगे. वहां पर 10 की सुबह बैठक में भाग लेंगे. उसके बाद जोधपुर संभाग का नंबर है. इस हिसाब से इन संभागों की बैठक और फीडबैक के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है.

14 अक्टूबर है बेहद ख़ास

राजस्थान में चुनाव के मद्देनजर अब भाजपा अधिक विधायकों के टिकट नहीं काटेगी. जहां पहले 50 प्रतिशत विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में थी, वहीँ अब 25 से 30 प्रतिशत के ही टिकट कट सकते है. ऐसे में अब 14 अक्टूबर को भाजपा के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आ सकती है. जिसमें 50 से 80 नाम हो सकते हैं. जिसमें ज्यादातर महिलाओं के नाम शामिल है. कई नए नाम और चेहरे दिख सकते हैं.