भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स और रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के लिए अच्छी खबर है. उनकी कंपनी के शेयर रॉकेट की रफ्तार से दौड़ रहे हैं. दरअसल, उनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 11 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं.
वैसे तो उनकी सभी कंपनियां अच्छा परफॉर्म कर रही हैं और निवेशकों को मालामाल कर रही हैं. लेकिन इस फाइनेंशियल ईयर में उनकी केवल एक ही कंपनी नेगेटिव रिटर्न दिया है. बाकि 10 कंपनियों के शेयर में फाइनेंशियल ईयर के दौरान रिकॉर्ड 68 परसेंट तक तेजी आई है. अंबानी की कंपनी के शेयर्स से निवेशक तो मालामाल हुए ही साथ ही साथ मुकेश अंबानी की तिजोरी भी भरी है. आइए ऐसे में आपको बताते हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के कौन से 10 शेयर रॉकेट बन गए हैं और किसने निराश किया है.
इन शेयर्स में आई तेजी
- आलोक इंडस्ट्रीज – 68% तेजी
- नेटवर्क 18 मीडिया एंड एंटरटेनमेंट – 58%
- डेन नेटवर्क्स – 57%
- हैथवे केबल एंड डेटाकॉम – 36%
- हैथवे भवानी केबलटेल एंड डेटाकॉम – 30%
- स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल – 26%
- रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर – 24%
- जस्टडायल – 23%
- टीवी18 ब्रॉडकास्ट – 21%
- रिलायंस इंडस्ट्रीज 5% रिटर्न दिया है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ही सिर्फ -4.73 परसेंट रिटर्न दिया है. बता दें, जियो फाइनेंशियल शेयर मार्केट में हाल ही में लिस्ट हुई है.
इतनी हो गई नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी 92.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. हालांकि, इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.94 अरब डॉलर की गिरावट आई है. इस लिस्ट में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 65.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 19वें नंबर पर हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 54.7 अरब डॉलर की गिरावट आई है.