Chhattisgarh : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास पर पहुंच रहे हैं. यहां दोनों मुख्यमंत्री जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे.
इस सभा के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे बस्तर संभाग से 50 हजार से ज्यादा भीड़ जुटाने का दावा किया है. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों ही मुख्यमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से करीब दोपहर 2:30 बजे जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सीधे लालबाग सभा स्थल में आम सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं दोनों ही मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सभा स्थल से अपनी 10वीं गारंटी की घोषणा करेंगे. अब तक उन्होंने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर में चुनावी घोषणा करते हुए 9 गारंटी देने का वादा किया था. वहीं शनिवार को बस्तर में किसानों और बस्तरवासियों के लिए 10वीं गारंटी की घोषणा करने की बात कही जा रही है.
10वीं गारंटी की हो सकती है घोषणा
बता दें कि यहां कहा जाता है कि, छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का रास्ता बस्तर से ही होकर गुजरता है. यही वजह है कि बीजेपी ने अपने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत बस्तर से ही की है. वहीं कांग्रेस ने भी संभागीय स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत भी बस्तर से ही की थी. अब आम आदमी पार्टी भी जगदलपुर में शनिवार को विशाल आम सभा कर रही है. जिसमें खुद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंच रहे हैं. दोनों ही मुख्यमंत्री के पहली बार बस्तर प्रवास को देखते हुए आम आदमी पार्टी सभा में 50 हजार से ज्यादा भीड़ जुटाने की तैयारी में लगी हुई है.
तीन बजे होगी आम सभा
बस्तर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में दोपहर तीन बजे आम सभा होनी है, जहां दोनों ही मुख्यमंत्री बस्तरवासियों को संबोधित करेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा तीन दिन पहले से ही बस्तर पहुंचकर तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बस्तर में 10वीं गारंटी की घोषणा करेंगे. अब तक उन्होंने बिलासपुर और रायपुर में 9 गारंटी देने की घोषणा की थी. वहीं बस्तर में 10वीं गारंटी देने की घोषणा करेंगे, जिसमें किसानों और बस्तरवासियों के हित से जुड़ी गारंटी होगी. कोशिश की जा रही है कि बिलासपुर और रायपुर से ज्यादा भीड़ बस्तर की सभा में जुटाई जा सके.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इधर दोनों ही मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास को देखते हुए बस्तर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस और सर्किट हाउस से लालबाग सभास्थल तक सैकड़ों जवानों की तैनाती की जा रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि बस्तर में आम सभा के बाद आने वाले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी अपनी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर सकती है. वहीं पहली प्रत्याशियों की लिस्ट में बस्तर संभाग के नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, दंतेवाड़ा सीट में अपनी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है.