Chhatishgarh Weather; मानसून ने एक बार फिर से करवट ली है और मौसम पूरी तरह से मेहरबान हो गया है, रविवार में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है.
राजधानी में भी रविवार को जमकर बारिश हुई, सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कई इलाकों में बारिश होगी. सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. 16 सितंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक आज कुछ स्थानों पर अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. एक या दो स्थानों पर बहुत भारी और एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
मंगलवार को भी इसी तरह बारिश होने की संभावना जताई गई है. एक या दो स्थनों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना है. 11 से 16 सितंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान जताया गया है. प्रदेश में अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं उसके बाद अगले तीन दिन के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर. धमतरी, गरियाबंद, रायपुर, बलौदाबाजार (भाटापारा), महासमुंद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.