Home News हर महीने 5000 के निवेश पर मिलेगा 55,000 का ब्याज, SBI की...

हर महीने 5000 के निवेश पर मिलेगा 55,000 का ब्याज, SBI की है ये स्कीम, 100 रुपये से भी कर सकते हैं शुरुआत!

125
0

अगर आप अपना पैसा कहीं सुरक्षित रखना चाहते हैं और साथ में उसे बढ़ते हुए भी देखना चाहते हैं तो एसबीआई की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम आपके काम आ सकती है. इस स्कीम में आपको 6.80 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकता है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम ब्याज 7.50 फीसदी का है. रिकरिंग डिपॉजिट या आरडी अधिकतम 10 साल तक के लिए खुलवाई जा सकती है. एसबीआई सरकारी बैंक है और भारत के सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसलिए यहां पैसा डूबने का कोई डर नहीं है.

इतनी सुरक्षा के साथ आपको बैंक से अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है. अलग-अलग टेन्योर के लिए बैंक ब्याज दर भी अलग-अलग है. इसमें आम लोगों के अधिकतम ब्याज दर 6.80 फीसदी है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 7.50 फीसदी है. इसमें आप 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. रिकरिंग डिपॉजिट में आपको हर महीने पैसा जमा करना होता है. आप 1 से 10 साल के बीच का टेन्योर अपनी आरडी के लिए चुन सकते हैं.

किस पर कितना है ब्याज

अगर आप 1 से लेकर 2 साल से कम की आरडी का चयन करते हैं तो सामान्य नागरिक को 6.80 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसी टेन्योर के लिए वरिष्ठ नागरिक को 7.30 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की आरडी के लिए सामान्य नागरिक को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 3 साल से अधिक और 5 साल से कम की आरडी पर सामान्य नागरिक को 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 5 साल से लेकर 10 साल तक की आरडी पर सामान्य नागरिक को 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.

कैसे मिलेंगे एक्स्ट्रा 55,000

हर महीने जो आप राशि जमा करेंगे उस पर आपको ब्याज एकमुश्त ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा. इस लिहाज से अगर आप हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं और आप इस निवेश के लिए 5 साल वाले टेन्योर का चयन करते हैं तो आपको इस पर 6.50 फीसदी के लिहाज से ब्याज मिलेगा. हर साल कंपाउंड होते हुई रकम पर ब्याज भी बढ़ेगा और आपको 5 साल बाद 54,957 रुपये का ब्याज मिलेगा.