Home News BJP Jan Ashirwad Yatra: कल से शुरू हो रही है बीजेपी की...

BJP Jan Ashirwad Yatra: कल से शुरू हो रही है बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा, आज भोपाल से रवाना होंगे रथ

196
0

BJP Jan Ashirwad Yatra In MP: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की कल तीन सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) शुरु हो रही है. जन आशीर्वाद यात्रा के लिए विशेष रथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)से आए हैं.

इन रथों को आज बीजेपी कार्यालय भोपाल (Bhopal) से रवाना किया जाएगा. हरियाणा (Haryana), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मंगवागए यह रथ आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. मध्य प्रदेश की सत्ता में काबिज रहने के लिए बीजेपी 3 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. यह जन आशीर्वाद यात्रा 5 अलग-अलग स्थानों से निकाली जाएगी.

आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं रथ
रथ यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 10 नेता विशेष चेहरा होंगे. फिर इस बार बीजेपी सरकार नारे के साथ ये 5 यात्राएं 18 दिन में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल रहने वाले रथ सर्वसुविधाओं से लैस है. इन रथों को विशेष तौर से हरियाणा और उत्तरप्रदेश से मंगवाया गया है. रथ के अंदर भी खान-पान, आराम के लिए विशेष सोफे, रथ की छत पर हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी है. जिस पर 2-3 नेता खड़े होकर चुनावी सभा को संबोधित कर सकेंगे.

अंदर ही देख सकेंगे बाहर का नजारा
इस रथ की खास बात यह है कि रथ के चारों ओर सर्च लाइट, कैमरा और लाउड स्पीकर भी लगाए गए हैं. कैमरों के जरिए बाहर जमा भीड़ सहित सभा के सारे दृश्य रथ के अंदर लगे 2 टीवी पर देखे जा सकेंगे. रथ में सुरक्षा संबंधी फीचर भी रखे गए हैं. बाथरूम की सुविधा भी वाहन के भीतर रखी है. इसके अलावा भी रथ में अनेक आधुनिक सुविधाएं हैं. गौरतलब है कि बीजेपी इस साल मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए तैयारियों में जुटी हुई है और एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. बता मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा की सीटे हैं.