सोमवार का दिन मुकेश अंबानी के लिए काफी खास था. उनकी नई नवेली कंपनी जियो फाइनेंशियल का शेयर बाजार में डेब्यू हुआ. बाजार में लिस्टिंग भी अनुमान के अनुसार ही हुई, लेकिन अंजाम अच्छा नहीं हुआ.
जिसकी वजह से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ. दूसरी ओर हमवतन कारोबारी गौतम अडानी ने चीन और अमेरिकी अरबपतियों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के 20 सबसे अमीर अरबपतियों में एंट्री कर ली.
सबसे ज्यादा दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलोन मस्क को होता हुआ दिखाई दिया. उनकी दौलत में 11.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. वास्तव में टेस्ला के शेयरों में तेजी की वजह से उनकी दौलत बढ़ी. आइए तीनों की दौलत के बारे में ब्लूमबर्ग से क्या जानकारी निकलकर सामने आई हैं आपको भी बताते हैं.
मुकेश अंबानी की घटी दौलत
सोमवार को जियो फाइनेंशियल लिमिटेड का शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जिसका असर एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की दौलत पर दिखाई दिया. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार सोमवार को उनकी दौलत में 1.8 बिलियन डॉलर यानी 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद उनकी कुल दौलत 94.6 अरब डॉलर है और मार्क जुकरबर्ग के बाद दुनिया के 11वें सबसे अमीर कारोबारी हैं. वैसे इस साल उनकी कुल दौलत में 7.46 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
गौतम अडानी की टॉप 20 में एंट्री
दुूसरी ओर गौतम अडानी की दौलत में जबरदस्त इजाफा हुआ है और उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए दुनिया के टॉप 20 में एंट्री की है. गौतम अडानी ने अमेरिकी और चीन के अरबपतियों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के 18वें सबसे अमीर अरबपति बन गए हैं. आंकड़ों पर बात करें तो सोमवार को उनकी दौलत में करीब 18 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है और उनकी कुल दौलत 65.9 बिलियन डॉलर हो गई है. वैसे इस साल उनकी कुल दौलत में 54.6 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है, जो मौजूदा समय में अरबपतियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा है.
इलोन मस्क को सबसे ज्यादा फायदा
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलोन मस्क की दौलत में सबसे ज्यादा फायदा देखने को मिला. वास्तव में सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 7.33 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जिसकी वजह से उनकी दौलत में 11.3 अरब डॉलर यानी 93 हजार करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला. जिसके बाद उनकी कुल दौलत 216 अरब डॉलर हो गई. वैसे बीते एक महीने में उनकी दौलत में काफी गिरावट देखने को मिली है. कुछ हफ्तों पहले उनकी कुल दौलत 270 अरब डॉलर के पार चली गई थी, लेकिन टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण दौलत कम हुई. इस साल की उनकी कुल दौलत में 79.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.