Home News नूंह हिंसा: 61 FIR, 280 गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खंडहर...

नूंह हिंसा: 61 FIR, 280 गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खंडहर से पकड़ा गया आरोपी आमिर

88
0

नूंह हिंसा के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी आमिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जब घेराबंदी की तो आमिर और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आमिर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी आमिर को अरावली के पहाड़ तावडू में बने खंडहर से गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. जिसमें दंगाईयों ने कई दुकानों और आम नागरिकों को निशाना बनाया था. इस पूरे मामले में पुलिस लगातार वीडियोज की मदद से आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी धरपकड़ में लगी हुई है. पुलिस को कई दिनों से मामले में मुख्य आरोपियों में से एक आमिर की तलाश थी. पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि वह तावडू के खंडहरों में रह रहा है.

पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर जब दबिश दी तो आमिर की ओर से पुलिल टीम पर हमला किया गया. पुलिस ने मशक्कत के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. घायल आमिर को पुलिस ने इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती किया है.

61 FIR, 280 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक नूंह में भड़की हिंसा में पुलिस ने अब तक 61 एफआईआर दर्ज की हैं वहीं 280 लोगों को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और आम लोगों को गुमराह करने के मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें से फिलहाल एक की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं पुलिस ने एक बार फिर से आम नागरिकों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

मुठभेड़ में हुआ घायल

स्थानीय खबरों के मुताबिक जब पुलिस आमीर को पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया. जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. फायरिंग में आमिर के पैर में गोली लगी है. जिसकी वजह से घायल हो गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया है. आमिर के पास से पुलिस को एक तमंचा और 5 राउंड भी बरामद हुए हैं.