प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी की विधायक पर हुए इस हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार की सरकार है।
पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार शाम डोंगरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोधरा गांव में हुई है।
जब खुज्जी की विधायक छन्नी चंदू साहू एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेने के लिए पहुंची थीं। तभी आरोपी युवक ने विधायक पर चाकू से धावा बोल दिया। जिससे वे घायल हो गईं।
हालांकि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है। उसका नाम खिलेश्वर बताया गया है। पुलिस उससे पूछताछ में लगी हुई है।
लिहाजा विधायक की सुरक्षा में हुई चूक के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
पुलिस ने आरोपी को डोगर गांव थाना में रखा हुआ है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अभी हमले के पीछे के कारणों की जांच-पड़ताल कर रही है।
भीड़ ने की आरोपी की पिटाई
विधायक पर हुए हमले के बाद भीड़ ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पीएसओ और सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर बाहर ले गए. साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में धुत था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है. वहीं इस मामले में आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है.
विधायक के हाथ में आई चोट
आरोपी द्वारा किए गए हमले में खुज्जी विधायक छन्नी साहू के हाथ की कलाई में चोट लगी है. हड़कंप मचने के बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनके हाथ पर पट्टी कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन विधायक पर हुए इस हमले ने पुलिस व्यवस्था पर भी कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है.
बीजेपी ने प्रदेश सरकार को घेरा
कांग्रेस विधायक पर हुए इस हमले के बाद बीजेपी ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है. बीजेपी का कहना है कि जब जन प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की स्थिति को समझा जा सकता है.
नशे में धुत था हमलावर
बताया जा रहा है कि विधायक छन्नी चंदू साहू पर चाकू से हमला करने वाला युवक नशे में धुत था।
जब विधायक साहू मंच पर थीं, तब युवक ने उन पर चाकू से हमला किया।
जिससे विधायक साहू की कलाई पर कुछ चोटें आई हैं। हमला होने के तुरंत बाद ही आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया और विधायक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया ले जाया गया। विधायक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
2018 चुनावों में भाजपा के हिरेंद्र कुमार साहू को दी थी मात
छन्नी चंदू साहू कांग्रेस की जानी-मानी विधायक रही हैं। उन्होंने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के हिरेंद्र कुमार साहू को मात दी थी।
विधायक साहू ने छत्तीसगढ़ की खुज्जी सीट पर कांग्रेस का परचम लहराया था।
भाजपा ने साधा निशाना
भरे मंच पर सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक पर हुए इस हमले की भाजपा ने कड़ी निंदा की है।
इस हमले को लेकर भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हमला बोला है। भाजपा का आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में जब सत्तारूढ़ दल का विधायक सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा किसके भरोसे है?