Home News अडानी से डील के मूड में विदेशी निवेशक, खबर सुन रॉकेट बने...

अडानी से डील के मूड में विदेशी निवेशक, खबर सुन रॉकेट बने ग्रुप के शेयर, 11% तक चढ़ा भाव!

105
0

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भले ही बाजार में सुस्ती थी लेकिन गौतम अडानी समूह की कंपनियों के शेयर तूफान बन गए। कारोबार के दौरान समूह की सभी 7 लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदने की होड़ सी लग गई।

खासतौर पर अडानी ग्रुप के एनर्जी और पावर सेक्टर के शेयरों की खरीद तगड़ी रही। इसकी वजह समूह के एनर्जी सेक्टर से जुड़ी एक खबर रही।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अबुधाबी नेशनल एनर्जी कंपनी पीजेएससी (TAQA) ने गौतम अडानी समूह की कंपनी में निवेश की योजना बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह की कंपनियों या किसी एक फर्म में 1.5-2.5 बिलियन डॉलर निवेश को इच्छुक है। ऐसा माना जा रहा है कि विदेश की यह कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में करीब 19.9 फीसदी की हिस्सेदारी लेना चाहता है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में प्रमोटरों के पास 68.28% हिस्सेदारी है।

शुक्रवार को किस शेयर ने किस हाई को टच किया
अडानी एंटरप्राइजेज: 2565 रुपये (3.50% की तेजी)
अडानी पावर : 321 रुपये (11% की तेजी)
अडानी ग्रीन एनर्जी: 1025 (10% की तेजी)
अडानी टोटल गैस: 675 (6.40% की तेजी)
अडानी विल्मर: 390 रुपये (6% की तेजी)
अडानी ट्रांसमिशन: 894 रुपये (10% की तेजी)
अडानी पोर्ट्स: 848 रुपये (4.40% की तेजी)

बता दें कि जनवरी में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। हालांकि, इसके कुछ दिनों बाद ही विदेशी निवेशकों ने ग्रुप के शेयरों पर भरोसा दिखाना शुरू किया और इस वजह से शेयर रिकवरी के ट्रैक पर दौड़ लगा रहे हैं।