वायनाड, एजेंसी। संसद सदस्यता वापस मिलने के बाद पहली बारअपने संसदीय क्षेत्र वायनाड गए राहुल गांधी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर कई हमले बोले और कहा कि भाजपा आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहकर जंगलों तक सीमित रखने की कोशिश कर रही है।
राहुल ने कहा कि हमारे आदिवासी भाई-बहन इस देश के मूल मालिक थे और इसका तात्पर्य यह भी है कि इस देश के मूल मालिकों को जमीन, जंगल पर अधिकार दिया जाना चाहिए और जो वे चाहते हैं उन्हें करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
भाजपा आदिवासियों को जंगलों तक सीमित रखना चाहती
वायनाड सांसद ने उस मुद्दे को दोहराया, जो उन्होंने कुछ दिन पहले राजस्थान में पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए उठाया था। राहुल ने कहा कि भाजपा आदिवासी समुदाय को आदिवासी के बजाय “वनवासी” कहकर उनका अपमान करती है और उनकी वन भूमि छीन लेती है, ताकि इसे उद्योगपतियों को सौंप सके।
जिला मेमोरियल कैंसर सेंटर में एचटी कनेक्शन का उद्घाटन
वायनाड जिले के मननथावाडी क्षेत्र के नल्लूरनाद में राहुल ने डॉ. अंबेडकर जिला मेमोरियल कैंसर सेंटर में एचटी कनेक्शन का उद्घाटन किया। इसके बाद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आदिवासियों को वनवासी कहने के पीछे एक ‘विकृत तर्क’ है। राहुल ने कहा कि यह इस बात से इनकार करना है कि आदिवासी जमीन के मूल मालिक हैं और आपको जंगल तक ही सीमित रखना है।
आदिवासियों को शिक्षा देने की जरूरत
राहुल ने कहा कि आदिवासियों को शिक्षा, नौकरी, व्यवसाय आदि के वे सभी अवसर दिये जाने चाहिए जो देश में अन्य सभी को दिये जाते हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी हजारों वर्षों से पर्यावरण की रक्षा की बात कर रहे हैं, इसलिए तो उनसे बहुत कुछ सीखना है।