Home News छत्तीसगढ़ की पॉलिटिक्स में आज हो सकता है फेरबदल, अजीत जोगी के...

छत्तीसगढ़ की पॉलिटिक्स में आज हो सकता है फेरबदल, अजीत जोगी के करीबी नेता BJP हो सकते है शामिल…

211
0

Dharamjit Singh Join BJP: छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के इधर-उधर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. जोगी कांग्रेस से निस्कासित विधायक धर्मजीत सिंह ( Dharmjeet Singh) रविवार को बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर सकते हैं.

बीजेपी के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. इस प्रवेश प्रोग्राम के लिए रविवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे प्रोग्राम रखा गया है. धर्मजीत सिंह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ के सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

दरअसल, चार बार के विधायक धर्मजीत सिंह पिछले एक साल से जोगी कांग्रेस से निस्कासित हैं. इसके बाद लगातार उनके कांग्रेस या बीजेपी ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन शुक्रवार को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ छत्तीसगढ़ के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की मीटिंग हुई थी. तब से उनके पार्टी में ज्वाइन करने की चर्चा शुरू हो गई थी. अब लगभग तय माना जा रहा है कि धर्मजीत सिंह बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. धर्मजीत सिंह लोरमी विधानसभा से विधायक हैं.

कौन है चार बार के विधायक धर्मजीत सिंह?
धर्मजीत सिंह की राजनीति पारी कांग्रेस के साथ शुरू हुई थी. 1998 में पहले बार वो विधायक बने. इसके बाद लगातार 2003 और 2008 में भी विधायक बने. फिर 2013 में उन्हें बीजेपी के तोखन साहू से करीब 6 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2016 में कांग्रेस से अलग हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ धर्मजीत सिंह कांग्रेस पार्टी से अलग हो गए. माना जाता है की अजीत जोगी से धर्मजीत सिंह के करीबी रिश्ते थे. इसके बाद 2018 में जोगी कांग्रेस में पूरी ताकत लगा कर धर्मजीत सिंह चुनाव में उतरे और चौथी बार 2018 में नई पार्टी जोगी कांग्रेस से विधायक बन गए.

अजीत जोगी के निधन के बाद से जोगी कांग्रेस में फूट पड़ी
जोगी कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी. बसपा से गठबंधन के साथ वो सात सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. इसमें से पांच जोगी कांग्रेस और दो बसपा के विधायक बने थे, लेकिन साल 2020 में अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी में फूट पड़नी शुरू हो गई. धर्मजीत सिंह पार्टी के गतिविधियों से दूर होते नजर आए. इस बीच कई बार उनकी जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के साथ अनबन की खबरें भी आती रहीं. ये सही तब साबित हुआ जब 2022 में अमित जोगी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता को छह साल के लिए निस्कासित कर दिया. अमित जोगी ने दावा किया धर्मजीत सिंह पार्टी का विलय करना चाहते हैं.

विधायक प्रमोद शर्मा भी जल्द ले सकते है बड़ा निर्णय!
इसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे थे की धर्मजीत सिंह कांग्रेस और बीजेपी किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि धर्मजीत सिंह के संबंध दोनों ही पार्टियों से अच्छे हैं. फिलहाल अब ये लगभग तय हो चुका है कि धर्मजीत सिंह बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. इसके अलावा धर्मजीत सिंह के साथ साथ चलने वाले विधायक प्रमोद शर्मा भी बीजेपी में जा सकते हैं. इसकी भी जमकर चर्चा हो रही है. क्योंकि जोगी कांग्रेस पार्टी से बलौदा बाजार के विधायक प्रमोद शर्मा भी बीते मानसून सत्र के समापन के साथ पार्टी से इस्तीफा देकर अलग हो चुके हैं.

अब राजनीतिक समीकरण की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट है. इसमें से 71 विधायक कांग्रेस के हैं. बाकी 19 बीजेपी, जोगी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के विधायक हैं. इसमें से एक भिलाई वैशाली नगर विधानसभा सीट खाली है. इसके बाद अब 18 सीटों में बीजेपी के 13 और बहुजन समाज पार्टी के दो और जोगी कांग्रेस 3 विधायक हैं, लेकिन 2022 में पार्टी ने लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को पार्टी से निस्कासित कर दिया है और जुलाई महीने बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. यानी पार्टी प्रमुख रेणु जोगी ही अकेली पार्टी की विधायक हैं.