मध्य प्रदेश में इसी साल 2023 में विधानसभा चुनाव हैं. इस चुनावी साल में बीजेपी-कांग्रेस के कई बड़े नेता अपने-अपने इलाके में बागेश्वर धाम सरकार की कथा कराने की कोशिश में लगे हुए हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा होने जा रही है. धीरेंद्र शास्त्री के लिए छिंदवाड़ा में लोगों में दीवानगी देखते ही बनती है.
शहर की सड़कों पर बाबा ‘पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री’ की एक झलक पाने के लिए ही हजारों की संख्या में लोग उस जगह पर पहुंचे गए हैं जहां पर बाबा के रहने की व्यवस्था की गई है.
विधानसभा चुनाव से पहले भगवा रंग में रंगे एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा, ‘भारत की सबसे बड़ी शक्ति है आध्यात्मिक शक्ति है और महाराज जी इस आध्यात्मिक शक्ति के प्रतीक हैं. कथा में बैठे लोग इस शक्ति के रक्षक है.’
धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ती ताकत को देख सियासत बदल रही है. कांग्रेस नेता कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ दोनों हाल ही में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की आरती और तिलक लगाकर उनका स्वागत करते नजर आए.
कमलनाथ धीरेंद्र शास्त्री के दर पर ऐसे समय पर हाजिरी लगा रहे हैं जब मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है और अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं.
अब देखना यह होगा कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार किसके साथ है, पूर्व सीएम कमलनाथ ने रामभक्त हनुमान के रास्ते पर चलकर बीजेपी के हिंदुत्व के भगवा प्लान को हैक करने की कोशिश है.