जिला जनसम्पर्क कार्यालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
समाचार
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप एशियन गेम्स एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली जिले की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव को पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक पद के लिए नियुक्ति आदेश जारी
– मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
– वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लहराया देश का परचम

राजनांदगांव 03 अगस्त 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप एशियन गेम्स एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली राजनांदगांव जिले की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव को पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक पद के लिए नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ज्ञानेश्वरी यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव के ग्रीस में आयोजित जूनियर वल्र्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पयनशिप में 3 रजत पदक जीतने पर पुलिस विभाग में एएसआई पद पर नौकरी देने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराया है और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स जूनियर एवं सीनियर वर्ग में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। उन्होंने जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल भी हासिल किया है।
क्रमांक 17- ——————
वायुसेना (अग्निवीर) पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं को दिया गया मार्गदर्शन
राजनांदगांव 03 अगस्त 2023। वायुसेना (अग्निवीर) पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए वृहत मार्गदर्शन शिविर का आयोजन डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में किया गया। शिविर में भोपाल से आए अधिकारियों ने युवाओं को वायुसेना (अग्निवीर) भर्ती के संबंध में मार्गदर्शन दिया। शिविर में भोपाल से आए कॉरपोलर श्री मनोज कुमार भीष्ट, श्री दीपक सिंह परमार, श्री विक्रांत कुमार ने युवाओं को वायुसेना (अग्निवीर) भर्ती के संबंध में जानकारी दी और युवाओं के मन में उठ रहे प्रश्नों के उत्तर दिए।
शिविर में बताया गया कि वायुसेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु अगस्त 2023 की स्थिति में आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण तथा तीन वर्ष का डिप्लोमा कोर्स या बारहवीं होना चाहिए। अन्य विषय के लिए अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। वायुसेना (अग्निवीर) पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र युवाओं से वेबसाईट
222.द्बठ्ठस्रद्बड्डठ्ठड्डद्बह्म्द्घशह्म्ष्द्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इसके पश्चात एबिलिटि टेस्ट, फिटनेश टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होता है। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय तार्किक प्रश्र पूछे जाते है। इसमें अंग्रेजी एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्र शामिल होते है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रशिक्षक अवधि में प्रतिमाह 30 हजार रूपए दिया जाता है और चार वर्ष की सेवा के बाद 11 लाख 71 हजार रूपए एकमुश्त दिया जाता है।
क्रमांक 18-शुक्ल ——————
डिप्टी कलेक्टर श्री अश्वन कुमार पुसाम अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगांव के पद पर पदस्थ
राजनांदगांव 03 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अश्वन कुमार पुसाम को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगांव के पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया है। श्री पुसाम अनुविभाग अंतर्गत भू-अर्जन अधिकारी, सक्षम प्राधिकारी लोक परिसर बेदखली अधिनियम, पंजीयक लोक न्यास, छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता, पंचायत राज अधिनिमय, विभिन्न नियमों व एक्ट अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी से संबंधित तथा समय-समय पर सौंपे गए कार्यों का निर्वहन करेंगे।
क्रमांक 19- ——————
मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना एवं नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना से श्रमिकों के संतान हो रहे लाभान्वित
राजनांदगांव 03 अगस्त 2023। राज्य शासन के श्रम विभाग के तहत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और इन योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। श्रम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना एवं नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत निरंतर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को लाभन्वित किया जा रहा है। योजनांतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आश्रित प्रथम 2 संतानों को छात्रवृत्ति एवं प्रतिवर्ष वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
श्रमपदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना एवं मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत राज्य के किसी अन्य समान्तर विभागों द्वारा भी छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त होता है, तो उसके अतिरिक्त भी मंडल के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के संतानों को छात्रवृत्ति सहायता राशि प्रदाय किया जाता है। छात्रवृत्ति योजना के प्रावधान अनुसार पंजीकृत निर्माण श्रमिक के आवेदन जमा करने के 1 माह के भीतर उनके संतानों को छात्रवृत्ति राशि से लाभान्वित किया जाता है।
क्रमांक 20- ——————
Contact- District Public Relation Office,
Rajnandgaon
E-MAIL ID- prorjn@gmail.com
TWITTER- www.twitter.com/RajnandgaonDist &
FACEBOOK- www.facebook.com/PRORajnandgaonCGH/